मोबाइल चोर को चलती ट्रेन से बाहर लटकाया, आरोपी करता रहा मिन्नतें, हाथ नहीं छोड़ना मैं मर जाऊंगा

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

कटिहार। बिहार के बेगूसराय में मोबाइल चोरी के आरोप में लोगों ने एक आरोपी को चलती ट्रेन के बाहर खिड़की से लटका दिया. इस दौरान आरोपी युवक लोगों से हाथ नहीं छोड़ने की मिन्नतें करता रहा. इसका वीडियो अब सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बिहार का ये विडियों अभी सुर्खियों में है.  वीडियो में नजर आ रहा है कि एक व्यक्ति ट्रेन के बाहर खिड़की से लटका हुआ है. वह अंदर बैठे लोगों से हाथ नहीं छोड़ने की गुहार लगा रहा है. ट्रेन से लटका  शख्स स्थानीय भाषा में कह रहा है कि मुझे मत छोड़ना, वरना मैं मर जाऊंगा।

फरार होने में एक चोर रहा सफल,दूसरा पकड़ा गया 
घटना सोनपुर-कटिहार रेल खंड के साहेबपुर कमाल स्टेशन की है. यहां दो चोर सत्यम कुमार नाम के रेल यात्री का मोबाइल चुरा कर भाग रहे थे. एक चोर तो फरार होनेमें सफल रहा.मगर, दूसरे चोर को यात्रियों ने ट्रेन की खिड़की से पकड़ लिया. इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी. बताया जा रहा है कि चलती ट्रेन से मोबाइल चोरी करने वाले व्यक्ति को कई किलोमीटर दूर तक यूं ही खिड़की से लटकाए रखा गया वीडियो में ट्रेन से लटका हुआ शख्स स्थानीय भाषा में कह रहा है, 'हाथ मत छोड़ना भैय्या, हाथ टूट जाएगा. हाथ मत छोड़ना नहीं तो मर जाऊंगा.वहीं, उसे पकड़ने वाले लोग वीडियो में कह रहे हैं कि इसे ऐसे ही पकड़ कर खगड़िया ले जाएंगे. यह वीडियो 13 सेकंड का है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से शेयर किया जा रहा है।

 खिड़की के पास से छीना था मोबाइल 
जिस युवक सत्यम कुमार का मोबाइल चोरी हुआ था, उसने कहा, 'मैं बेगूसराय से सफर कर रहा था और खिड़की के पास बैठकर बातें करकर रहा था. इसी दौरान मेरा मोबाइल छीन लिया गया. पीड़ित ने बताया कि मोबाइल छीन कर चोर ने अपने साथी को दे दिया.सत्यम ने बताया उसके दूसरे साथी को अन्य यात्रियों ने पकड़ लिया. पकड़े गए चोर को जीआरपी थाने में पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस ने इस मामले में केसकेस दर्ज कर लिया है और युवक को जेल भेज दिया है।

Train Mobile Chor Bihar Train Mobile Theft Headlines India Bihar GRP RPF Headlines India News Hindi News

Comment As:

Comment (0)