प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पश्चिम बंगाल के दौरे पर आने वाले हैं। वहीं पीएम की यात्रा को लेकर बेहद परमाने पर सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। इस बीच हावड़ा में बीजेपी और टीएमसी कार्यकर्ताओं के बीच मारपीट हुई है। दरअसल झंडा फहराने को लेकर लेकर ये विवाद शुरू हुआ था। भाजपा ने टीएमसी पर हमले का आरोप लगाया है।

भाजपा के नेता का कहना है कि हमारे कार्यकर्ताओं पर आज हमला किया गया। अगर टीएमसी इस तरह की राजनीति करना चाहती है, तो उन्हें उनके ही भाषा में जवाब दिया जाएगा। बता दें कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष के मौके पर पीएम मोदी आज यानि शनिवार को पश्चिम बंगाल आ रहे हैं।

वहीं बीजेपी और टीएमसी के झड़प के बाद दोनों ने एक-दूसरे पर आरोप लगाया है और बीजेपी ने आरोप लगाते हुए कहा कि टीएमसी कार्यकर्ताओं के हमले में उनके कार्यकर्ता घायल हुए हैं।
दरअसल दंगा फसाद के बाद कई सड़कों पर जाम लगा दिया गया और कई गाड़ियों को भी जला दिया गया। आपको बता दे कि बीजेपी नेता सुरजीत शाह ने कहा कि हमारे दो कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। जिसके बाद से घायल बीजेपी कार्यकर्ताओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। साथ ही साथ सुरजीत साह ने पश्चिम बंगाल पुलिस के टीएमसी के साथ मिले होने के आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस टीएमसी कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई नहीं कर रही है। इस बीच पीएम मोदी पश्चिम बंगाल के कोलकाता में पहुंच गए हैं. पीएम मोदी यहां पराक्रम दिवस के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

