इस समय बिहार के बेतिया जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। लगातार हो रही बारिश के कारण जिले का सभी इलाका पानी पानी-पानी हो गया है। वहीं लौरिया से नरकटियागंज को जाने वाली मुख्य सड़क में अशोक स्तंभ के पास डायवर्सन बह गया है। इस कारण लौरिया-नरकटियागंज का संपर्क भंग हो चुका है। लोगों का आवागमन पूरी तरह से ठप है। 5 दिनों से लगातार हो रही बारिश से सिकरहना नदी का जलस्तर खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है। साहू जैन स्टेडियम राम जानकी मंदिर पूरी तरह से जलमग्न हो गया है। अशोक स्तंभ के पास बना डायवर्सन पानी में डूब गया है। सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी बह रहा है। ग्रामीणों के अनुसार, कई दिनों से यातायात भंग हो चुका है।
जानकारी के अनुसार, बीती रात एक कार भी पानी में बह गया, जिसमें 2 लोग सवार थे। हालांकि, पुलिस ने दोनों लोगों को बचा लिया है। लोगों ने बताया कि एक मारुति कार अशोक स्तंभ के पास एक पेड़ के नजदीक फंसी पड़ी है। फिलहाल कार को रस्सी से बांध दिया गया है।