बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बंगाल चुनाव में मोदी-शाह से टक्कर लेने के बाद अब TMC को देशव्यापी कलेवर देने में जुट गई हैं। इसको लेकर पार्टी के भीतर से TMC के नाम में भी बदलाव करने का सुझाव दिया गया है। सूत्रों की मानें तो नाम को लेकर काम भी शुरू हो गया है। TMC के आगे या पीछे कुछ ऐसा जोड़ने के लिए ब्रेन स्टार्मिंग शुरू भी हो गई है जिसमें अखंड भारत की आत्मा झलके। UP में खासतौर पर बसपा के वरिष्ठ नेता और रणनीतिकार सतीश चंद्र मिश्रा के साथ भी पार्टी संपर्क बनाए हुए है।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान भाजपा ने ममता बनर्जी पर जमकर आरोप मढ़े तो दीदी ने भी कसर नहीं छोड़ी। भाजपा के 200 पार सीट पाने के मंसूबों पर दीदी ने अपनी आक्रामक शैली से पानी फेर दिया। सूत्रों की माने तो अब TMC सूत्रों के मुताबिक ममता बनर्जी अगले साल होने वाले उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब में होने वाले चुनाव में अपने उम्मीदवार उतारेंगी।