Headlines India Sports Desk: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और स्टार क्रिकेटर महेंद्र सिंह धौनी छह महीने से क्रिकेट ब्रेक पर हैं। वहीं अब धौनी को लेकर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का बड़ा बयान आया है।
टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा कि धौनी वनडे क्रिकेट से जल्द संन्यास की घोषणा कर देंगे। उन्होंने कहा कि ‘मुझे लगता है कि अब धौनी जिस उम्र में हैं, वे बस टी-20 फॉर्मेट खेलना जारी रखेंगे।
आपको बता दें कि माही ने अपना आखिरी वनडे इंटरनेशनल पिछले साल के विश्व कप सेमीफाइनल मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इसके बाद से उनकी खराब फॉर्म के चलते कई बार उनके संन्यास को लेकर अटकलें लगायी जा चुकी है। हालांकि अभी तक धौनी ने खुद संन्यास को लेकर कोई बयान नहीं दिया है, पर जल्द ही उनके संन्यास लेने के कयास लगाए जा रहे हैं।