केदारनाथ में गर्भगृह तक नहीं जा सकेंगे भक्त : रोज पहुंच रहे 13 हजार तीर्थयात्री, सभा मंडप से कर सकेंगे बाबा का दीदार


उत्तराखंड। बाबा केदारनाथ के दर्शनों की हर भक्त की इच्छा होती है। इसलिए हजारों में संख्या में भक्त बाबा केदारनाथ जाते हैं, लेकिन इन दिनों बाबा केदारनाथ के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। मंदिर प्रशासन के मुताबिक केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह में सोने की परत चढ़ाने का कार्य हो रहा है। वहीं, यात्रियों की संख्या भी इन दिनों ज्यादा हो गई है। इसलिए मंदिर प्रशासन ने यह फैसला लिया है।
मंडप से कराए जा रहे दर्शन
ऐेसे में अब मंडप से लोगों को बाबा केदार के दर्शन कराए जा रहे हैं। बताते हैं कि बीते चार दिनों से रोजाना औसतन दस से 13 हजार यात्री केदारनाथ के दर्शन को पहुंच रहे हैं। वहीं मंदिर के गर्भगृह में निर्माण कराया जा रहा है। इसलिए मंदिर समिति ने यात्रियों के गर्भगृह में जाने पर रोक लगा दी है। इसलिए अब तीर्थ यात्री सभा मंडप से ही शिवलिंग के दर्शन कर रहे हैं।
दर्शनों के समय को बढ़ाया
मंदिर प्रशासन के मुताबिक विशेष पूजाएं मंदिर के अंदर ही की जा रही हैं। मंदिर में पूजा के समय में भी इजाफा किया गया है। यात्रियों की संख्या ज्यादा है। इसलिए अब रात साढ़े 12 बजे से सुबह पांच बजे तक विशेष पूजाएं कराई जा रही हैं। सामान्य यात्रियों को भी रात नौ बजे तक दर्शन कराए जा रहे हैं।
160 सड़कें हो गईं बंद
बीते दिनों से उत्तराखंड में लगातार बारिश हो रही है। गंगोत्री नेशनल हाईवे समेत 160 सड़कें बंद हो गईं हैं। इससे कई जगह तीर्थ यात्री फंस गए हैं। बारिश के बाद भूस्खलन की घटनाएं भी बढ गईं हैं। बंद सड़कों के बाद प्रशासन ने ट्रैफिक भी डायवर्ट किया है।
यलो अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग ने रविवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया है। पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं कहीं तीव्र बौछार, हल्की बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का सिलसिला अभी बना रहेगा। 18 को पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही कुछ मैदानी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश, गर्जना के साथ बौछार हो सकती है।

PM Modi Visit Kedarnath Live : देहरादून से केदारनाथ के लिए हुए रवाना PM मोदी, पूजा के बाद अंतिम भारतीय गांव माणा में करेंगे सभा
