नमस्कार, हमारा देश और पूरा विश्व आज कोविड-19 की चुनौती का सामना कर रहा है। कोविड-19 अभी खत्म नहीं हुआ है। ये कॉलर ट्यून तो आप सभी ने पहचान ही ली होगा। दरअसल, ये आवाज बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन की है। लेकिन अब लोगों ने इस कॉलर ट्यून को हटाने की मांग है। आपको बता दे, इसको लेकर करके दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका भी दायर कर दी गई है। याचिका में कहा गया है की अमिताभ बच्चन और उनके पूरे परिवार को कोरोना हुआ था और साथ ही ये भी कहा गया है कि कई प्रसिद्ध कोरोना वारियर मुफ्त अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। लेकिन अमिताभ बच्चन इसके लिए पैसे लिए हैं,ऐसे में अभीनेता की इस अवाज के रिंगट्यून को हटा देना चाहिए।
जब देश में लॉकडाउन लगया गया था तब से हर फोन पर ये कॉलर ट्यून सुनाई जा रही है। वहीं देश में कोरोना के मामलों की बात करें तो, देश में कोरोना के मामले 1 करोड़ तीन लाख के पार पहुंच चुके हैं। 8 जनवरी से कोरोनावायरस वैक्सीनेशन के लिए दूसरा ड्राई रन शुरू होने जा रहा है। पहला ड्राई रन 28 और 29 दिसंबर देश के 4 राज्यों में हुआ था।। अब दूसरे दौर के ड्राई रन देश के सभी राज्यों में किया जाना है। इस बार ड्राई रन में 125 जिलों में फैले 285 सत्र स्थलों पर ये अभियान चलाया जाएगा। ड्राई रन के दौरान किसी को वैक्सीन तो नहीं दी जाएगी। लेकिन ये टेस्ट किया जाएगा कि सरकार ने टीकाकरण का जो प्लान बनाया है, वह असल में कितना कामयाब होता है। साथ ही सरकार Co-WIN ऐप के जरिए रियल-टाइम मॉनिटरिंग भी करेगी। इस दौरान वैक्सीन को स्टोर करने से लेकर लोगों को लगाने तक की पूरी प्रकिया परखी जाएगी।
