Defence Expo 2022 : आज PM मोदी करेंगे शुभारंभ, रक्षा क्षेत्र में दिखेगी भारत की ताकत

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

गांधीनगर।  गुजरात की राजधानी गांधीनगर में आयोजित डिफेंस एक्‍सपो में भारत का दम खम दिखेगा। खास बात यह है कि यह भारत का सबसे बडा डिफेंस एक्सपो है। इसकी थीम 'पाथ टू प्राइड' है। बुधवार यानि आज इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। प्रधानमंत्री राज्य में 15,670 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण भी करेंगे।

देश की दिखेगी ताकत
इस बाबत रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि डिफेंस एक्सपो 2022 में रक्षा क्षेत्र में देश की ताकत दिखेगी। यह मेक इन इंडिया और मेक फार द व‌र्ल्ड का सबसे बेहतर उदाहरण होगा।

दुनिया में बन रही भारत की पहचान
रक्षा मंत्री ने कहा कि इस डिफेंस एक्‍सपो में मित्र देशों की आवश्यकताओं को पूरा किया जाएगा। अगले 25 वर्षों में भारत रक्षा और एयरोस्पेस में अग्रणी देशों की सूची में शामिल हो जाएगा।

आत्‍मनिर्भरता हासिल करने का मकसद
उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को हासिल करेगा। हम विश्व स्तर पर रक्षा क्षेत्र से जुड़े हथियारों को डिजाइन कर रहे हैं। हम रक्षा क्षेत्र से संबंधित हथियारों को निर्यात भी कर रहे हैं।

स्वदेशी ट्रेनर विमान एचटीटी-40 का होगा अनावरण
डिफेंस एक्सपो में रक्षा क्षेत्र की सात नई कंपनियों के एक साल पूरे होने का भी जश्न मनाया जाएगा, जिनका गठन 240 साल पुराने आयुध निर्माणी बोर्ड से अलग किया गया था। इस बार इसमें सिर्फ स्वदेशी कंपनियां ही हिस्सा ले रही हैं। पीएम मोदी हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड द्वारा डिजाइन किए गए स्वदेशी ट्रेनर विमान एचटीटी-40 का अनावरण भी करेंगे।

 

Gandhinagar Gujarat Defense Expo India Dum Kham Bada Defense Expo 'Path to Pride' Prime Minister Narendra Modi Projects Foundation Stone Laying Inauguration hindi news headlines India Headlines India News Rajnath Singh

Comment As:

Comment (0)