इस समय बिहार के बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है। हथियार से लैस अपराधियों ने बीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के पास सीएसपी संचालक संजीत राय उर्फ लालो राय से चार लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया। वहीं जब संजीत राय ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घायल युवक को पास के निजी अस्पताल में एडमिट कराया गया है। वहीं घटना की सूचना पाकर बीरपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार, घायल युवक संजीत राय उर्फ लालो राय बीरपुर के वार्ड 11 निवासी राजेंद्र राय का पुत्र है। बताया जा रहा है कि संजीत राय उर्फ लालो राय सीएसपी संचालक है। वह अपनी बाइक से चार लाख रुपए लेकर बेगूसराय से घर जा रहा था कि रास्ते में बीरपुर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर के पास अपराधियों ने घेर लिया। अपराधियों ने हथियार के बल पर संजीत राय के पास से चार लाख रुपए से भरा बैग लूट लिया और भागने लगे। जब संजीत राय ने विरोध किया तो अपराधियों ने उसे गोली मार दी। गोली लगते ही संजीत राय जमीन पर गिर गया और अपराधी रुपए से भरा बैग लेकर फरार हो गए।
इधर, घटना की जानकारी मिलते ही बीरपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस का कहना है कि अपराधियों की पहचान की जा रही है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।