कोरोना महामारी के वायरस की उत्पत्ति को लेकर दुनियाभर के निशाने पर आए चीन अब अपने बचाव में उतर आया है। कोरोना की उत्पत्ति को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा रही चीन की वुहान लैब के वैज्ञानिकों ने दुनिया के आरोपों को निराधार बताया है।चीन की ‘बैट वुमन’ के नाम से मशहूर वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी की डिप्टी डायरेक्टर शी झेंगली ने कहा है कि दुनिया निर्दोष वैज्ञानिकों पर बिना किसी आधार के कीचड़ उछाल रही है। वुहान लैब से कोरोनावायरस की उत्पत्ति का दावा निराधार है। मैं किसी ऐसी चीज के लिए सबूत कैसे पेश कर सकती हूं, जहां कोई सबूत है ही नहीं?चीन की टॉप वायरोलॉजिस्ट झेंगली ने न्यूयॉर्क टाइम्स को दिए इंटरव्यू में कहा कि वुहान में उनकी लैब के बारे में लगाई जा रहीं अटकलों में जरा सी भी सच्चाई नहीं है। झेंगली वही वैज्ञानिक हैं, जिन पर वुहान इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में चमगादड़ पर लापरवाही से रिसर्च करने का आरोप लगाया गया था। कई विशेषज्ञों का मानना है कि इन्हीं की लापरवाही से पूरी दुनिया में कोरोना फैला।