देशभर में कोरोना के आकड़े में वृद्धि हो रही है, जिसको लेकर अब केंद्र सरकार भी सख्त हो चुकी है। भारत में एक बार फिर से लॉकडाउन की स्थिति नहीं बने, उसके लिए मोदी सरकार के तरफ से नई गाइडलाईन जारी कर दी गई है। देशवासियों को केंद्र सरकार की ओर से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। वही कोरोना वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। बता दें, नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने बड़ा फैसला लिया है। कोरोना के बढ़ते आकड़े को देख कर केंद्र सरकार ने अब वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला सुनाया है। दरअसल, मोदी कैबिनेट ने फैसला लिया कि होली के बाद 45 वर्ष से ज्यादा लोगों को कोरोना टीका दिया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने बताया वैक्सीन लेने के लिए सबसे पहले लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होगा। भारत में अब तक 4.85 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। करीब 80 लाख लोगों को कोरोना की दूसरी डोज भी लगाई जा चुकी है। देश में कुल 32 लाख कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। जबकि वहीं, देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जिसे देखते हुए सरकार ने वैक्सीनेशन का दायरा बढ़ाने का फैसला लिया है। गौरतलब है कि अभी स्वास्थ्यकर्मी, कोरोना वॉरियर्स और 60 साल से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है। साथ ही 45 साल से अधिक उम्र वाले वैसे लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी जो गंभीर बीमारी से ग्रसित है।