लव जिहाद के आरोपी के घर चला बुलडोजर : हिंदू लड़की से धर्म छिपाकर की थी शादी, फिर कराया गैंगरेप

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

झारखंड ।  झारखंड के बोकारो में हिंदू लड़की से धर्म छुपाकर शादी करने, फिर उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने  पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया, जिसमें से मुख्य आरोपी के घर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर उसे जमींदोज कर दिया है, इस मामले में गैंगरेप का भी आरोप लगाया है।

लव जिहाद के मामले चलाया बुलडोजर 
यूपी की तर्ज पर झारखंड के बोकारो में लव जिहाद के आरोपी आरजू मलिक के घर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. आरोप है कि आरजू ने धर्म छुपकर हिंदू लड़की से शादी की. फिर लड़की को अपने दोस्तों को सौंप दिया और गैंगरेप किया. आरोपी ने लड़की का वीडियो भी बनाया जिसे दिखाकर वह लड़की को ब्लैकमेल करता था।

मामले में आरोपी फरार, पुलिस की भारी तैनाती हुई 
प्रशासन ने आरोपी के माराफारी थाना क्षेत्र के आजाद नगर स्थित घर पर बुलडोजर चलाया है. पीड़िता ने इस मामले में पांच लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हैं. जानकारी के मुताबिक, फरार आरोपी आरजू मलिक के घर की पहले ही कोर्ट के आदेश के बाद कुर्की जब्ती हो चुकी है. इस दौरान पुलिस की भारी तैनाती की गई थी।

2021 में शुरू हुआ था अफेयर 
बता दें कि कि आरोपी आरजू मल्लिक के खिलाफ चास महिला थाने में पीड़ित लड़की ने केस दर्ज करवाई थी. जिसमें पीड़ित लड़की द्वारा आरोप लगाया गया कि साल 2021 में जब वह ग्रैजुएशन कर रही थी तो उसकी मुलाकात आरजू से हुई. दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया. एक दिन वह उसे किसी बहाने अपने साथ कॉपरेटिव कॉलोनी के एक मकान में ले गया, जहां  उसने पहले से ही  पंडित बुला रखा गया था।

लड़की को धमकाया  किसी को बताया तो  वीडियों लीक कर दूंगा
पंडित के सामने उसने लड़की की मांग भर जबरन शादी कर ली. शादी का वीडियो भी बनाया. इसके बाद ब्लैकमेल करके लड़की को अन्य साथियों को सौंप दिया. लड़की के  साथ लगातार गैंगरेप होता रहा. आरोपी ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया. लड़की को धमकाते हुए कहा कि अगर इस बारे में किसी को बताया तो वह वीडियो लीक कर देगा।

love Jihad Jharkhand Rape Victim Jharkhand Bulldozer Hindi News Headlines India

Comment As:

Comment (0)