जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां एक नशेड़ी की भाई और भतीजे ने मिलकर हत्या कर दी है। बता दें की भागलपुर के इशाकचक थाना इलाके के वार्ड नंबर 48 में एक नशेड़ी की बेहरमी से हत्या कर दी गयी है। वहीं भाई और भतीजे ने हत्या कर लाश को घर के अंदर गाड़ दिया। मौके पर जब वार्ड पार्षद पहुंची तब पूरे मामले का खुलासा हुआ। इशाकचक पुलिस को बुलाई गई। जमीन के अंदर गाड़े गए लाश को खोदकर निकाला गया।
मृतक के भाई का कहना था कि उसका भाई चरस पीता था। मर गया तो घर में ही गाड़ दिए। दाह संस्कार के लिए पैसे नहीं थे। जबकि वार्ड पार्षद कह रही हैं कि सामाजिक तौर पर ऐसी घटना में नगर निगम मदद करती है। समाज के लोग भी मदद करते हैं। जल्दीबाजी में घर के अंदर लाश को दफनाना, एक साजिश की ओर इशारा कर रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही है।