G-20 लोगों में BJP का कमल, बेशर्मी से प्रचार का कोई मौका नहीं चूकते Pm Modi, बोले Congress के Jayram Ramesh

.jpg)
दिल्ली । Congress के वरिष्ठ नेता Jayram Ramesh ने G-20 समिट पर BJP के लोगो पर नाराजगी जताते हुए Pt. Jawahar Lal Nehru का हवाला दिया और कहा कि उन्होंने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) पर हमला बोला है उन्होंने G-20 के लोगों में कमल के इस्तेमाल पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा बेशर्मी से प्रचार करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं PM Modi। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने ट्वीट किया, 70 साल पहले, जवाहर लाल नेहरू ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने के प्रस्ताव को खारिज कर दिया था। अब, भारत के जी 20 के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी का चुनाव चिन्ह आधिकारिक लोगो बन गया है।
एक दिसम्बर से हो रहा है G -20
भारत जी-20 समूह की अध्यक्षता करने के लिए तैयार है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को भारत की जी 20 अध्यक्षता के लिए लोगो, थीम और वेबसाइट का अनावरण किया था। एक दिसंबर से जी-20 समिट का आयोजन किया जा रहा है इस बार जी-20 समिट से पहले पीएम मोदी ने दुनिया भर के नेताओं को हिमाचल में बनी चीजें उपहार के तौर पर भेंट करेंगे। इसमें किन्नौरी शॉल,हिमाचली मुखौटे, चंबा रुमाल, कनाल ब्रास सेट, कांगड़ा लघु चित्र, कुल्लू शॉल भेंट स्वरूप देंगे।
जवाहर लाल नेहरू का दिया हवाला
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने जी-20 समिट पर बीजेपी के लोगो पर नाराजगी जताते हुए ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, आज से 70 साल पहले, देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू जी ने कांग्रेस के झंडे को भारत का झंडा बनाने का प्रस्ताव खारिज कर दिया था। अब देश की ओर से बनाए गए जी- 20 की मेजबानी का लोगो बीजेपी का चुनाव चिन्ह बन चुका है। यब सब हैरान करने वाला घटनाक्रम है। हम अब तक जानते हैं कि पीएम मोदी और बीजेपी, खुद का प्रचार करने का कोई मौका नहीं गंवाएंगे।
Over 70 years ago, Nehru rejected the proposal to make Congress flag the flag of India. Now,BJP's election symbol has become official logo for India's presidency of G20! While shocking,we know by now that Mr.Modi & BJP won’t lose any opportunity to promote themselves shamelessly!
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) November 9, 2022
देश भर में 32 जगहों पर होंगे 200 बैठकें
जी-20 समिट कीअध्यक्षता के दौरान भारत सरकार देश भर में 32 अलग-अलग क्षेत्रों में लगभग 200 बैठकें करेगी। इसमें सितंबर 2023 के लिए निर्धारित G20 शिखर सम्मेलन भी शामिल होगा। ये भारत में आयोजित किए जाने वाले सबसे हाई प्रोफाइल अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में से एक होगा। सम्मेलन की थीम ‘वसुधैव कुटुम्बकम- वन अर्थ, वन फैमिली और वन फ्यूचर’ रखी गई है। यह भारत का दुनिया के लिए प्राथमिकताओं के संदेश को दर्शाता है।

EXPLAINED : कांग्रेस अध्यक्ष पद पर गांधी परिवार के दबदबे की कहानी, 40 साल में दो बार चुनाव, मनीष तिवारी बोले- निष्पक्ष चुनाव के लिए मतदाता सूची सार्वजनिक करें
.jpg)