इस समय बिहार से राजनीतिक गलियारे से बड़ी खबर सामने आ रही है। CM नीतीश कुमार के खिलाफ बयान देनेवाले और अपने बयान में नीतीश कुमार को जेल भिजवा देने की बात कहने वाले बीजेपी के निलंबित एमएलसी टुन्ना पांडेय पार्टी की मीटिंग में शामिल हुए। यहीं नहीं मीटिंग में उन्होंने अपनी बात भी रखी। मीटिंग में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल के साथ संगठन प्रभारी नागेंद्र जी भी जुड़े हुए थे। डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी के अलावा सरकार के कई मंत्री वर्चुअल मोड में हो रही इस बैठक में जुड़े। बता दें कि टुन्ना पांडेय ने सीएम नीतीश पर जबर्दस्त हमला बोला था। सीएम नीतीश कुमार को जेल भिजवा देने की बात कही थी। इसको लेकर जदयू ने कड़ा ऐतराज जताया था। इसको लेकर खुद नीतीश कुमार नाराज भी थे। इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने 4 जून को टुन्ना पांडेय को निलंबित करते हुए कार्रवाई की थी। इसके बाद जदयू का गुस्सा शांत हुआ था।
मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने पार्टी के जिला अध्यक्षों, जिला प्रभारियों, प्रदेश पदाधिकारियों और विधानसभा प्रभारियों के साथ मीटिंग की। इसके अलावा उन्होंने पार्टी के सभी मंत्रियों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ भी मीटिंग की। इस मीटिंग के दौरान टुन्ना जी पांडे जी जुड़े। विधान पार्षद टुन्ना जी पांडे ने खुद से जुड़ा पोस्ट अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल को टैग करते हुए लिखा है कि ‘आज बीजेपी की वर्चुअल मीटिंग में बी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल जी से संवाद किया।” अब यह मामला सामने आने के बाद बीजेपी का भी असली चेहरा सबके सामने आ गया है।