BJP ने के उपचुनाव की तीनो सीटों के प्रत्याशीयों की घोषणा, Dimple के सामने Shivpal के करीबी को टिकिट

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

लखनऊ । BJP ने उत्तर प्रदेश में 3 सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर अपने उम्मीदवारों की घोषणा क़र दी है Mainpuri लोकसभा उपचुनाव में जहां सपा की ओर से जारी प्रत्याशी Dimple Yadav को टक्कर देने के लिए राज कुमार शाक्य को  मैदान में उतारा है तो वही खतौली से पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी Rajkumari Saini को और रामपुर से आजम खान के सामने पहले प्रत्याशी रहे आकाश सक्सेना को कैंडिडेट बनाया गया है। रामपुर से सपा ने अभी प्रत्याशी की घोषणा नही की है । 

डिंपल के सामने होंगे शिवपाल के करीबी
Mainpuri Election में Dimple Yadav के सामने BJP ने जिस प्रत्याशी राजकुमार शाक्य को उतारा है वह पहले सपाई था राजकुमार  पहले समाजवादी पार्टी से 1999 और 2004 में दो बार सांसद चुने जा चुके है और 2012 में इटावा सदर से विधायक  भी रह चुके हैं  राजकुमार  शाक्य Shivpal Yadav के करीबी माने जाते हैं समाजवादी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद  राज कुमार शाक्य ने भी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी को ज्वाइन किया था और उनको प्रसपा का प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया गया था ।



आजम की सीट पर आकाश सक्सेना  
रामपुर से आजम खान की सीट पर भाजपा ने आकाश सक्सेना को प्रत्याशी बनाया है आपका बता दे आकाश सक्सेना वही है जो 2022 के पिछले चुनाव में भी रामपुर से आजम खान के सामने चुनाव लड़े थे लेकिन हार गए थे आकाश सक्सेना ही वह शख्स जो लगभग 63 मुकदमों में आजम खान के खिलाफ सीधे तौर पर पक्षकार है जिस केस में आजम खान को अपनी विधायकी गंवानी पड़ी उस मुकदमे में भी आकाश सक्सेना ही मुद्दई थे।



खतौली से पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी पर जताया  भरोसा
खतौली विधानसभा से भाजपा ने अपने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाया है  आपको बता दें कि भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सैनी को मुजफ्फरनगर दंगों में आरोपी बनाया गया था उन पर आरोप सिद्ध होने के बाद  उनको 2 साल की सजा सुनाई गई है जिसके बाद उनकी सदस्यता को निरस्त किया गया है।


आरएलडी के मदन भैया से होगा सामना
खतौली से सपा और आरएलडी के संयुक्त प्रत्याशी के रूप में मदन भैया को उतारा गया है आपको बता दें यह सीट आरएलडी के खाते में आई है मदन भैया चार बार विधायक रह चुके हैं  पिछले चुनाव में भी लोनी से RLD के सिंबल पर चुनाव लड़ा था जिसमें भाजपा के प्रत्याशी नंदकिशोर गुर्जर से लगभग 9000 वोटों से हार गए थे।

5 दिसंबर को वोटिंग 8 को नतीजे
इन सभी सीटों पर 5 दिसंबर को मतदान कराया जाएगा जबकि नतीजे 8 दिसंबर को आएंगे. 17 नवंबर नामांकन की आखिरी तारीख है।

Azam Khan RAmpur Assembly dimple Yadav Mainpuri Loksabha Rajkumar Shakya Khatouli vidhanSabha Mla Madan Bhaiya Former MLA Vikram Saini Akash saxsena rampur by Election Khatouli By Election Headlines India News Headlines India

Comment As:

Comment (0)