बिहार में BJP विधायक का बेतुका बयान : बोले- 'अगर हमें केवल देवी लक्ष्मी की पूजा करने से धन मिलता है, तो मुसलमानों में अरबपति और खरबपति नहीं होते

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

पटना। बिहार में तो बीजेपी विधायक ही हिंदू देवी देवताओं पर अनाप शनाप बयान दे रहे हैं। बिहार में भाजपा के विधायक हैं ललन पासवान। हिंदू देवी-देवताओं के बारे में बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया। वे भागलपुर जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के विधायक हैं। यही नहीं उन्‍होंने अपनी बात साबित करने के लिए मूर्खतापूर्ण तर्क भी दिए। उनके बयान के बाद भागलपुर के शेरमारी बाजार में उनका पुतला भी फूंका गया।

लक्ष्‍मी पूजा पर सवाल उठाए
विधायक ललन पासवान ने कहा कि 'अगर हमें केवल देवी लक्ष्मी की पूजा करने से धन मिलता है, तो मुसलमानों में अरबपति और खरबपति नहीं होते। मुसलमान देवी लक्ष्मी की पूजा नहीं करते हैं, क्या वे अमीर नहीं हैं? मुसलमान देवी सरस्वती की पूजा नहीं करते हैं. क्या मुसलमानों में कोई विद्वान नहीं है? क्या वे आईएएस या आईपीएस नहीं बनते? इसके अलावा भी उन्‍होंने हिंदू मान्‍यताओं पर सवाल उठाए।

आत्मा और परमात्मा की बात सिर्फ कल्‍पना
विधायक बोले कि आत्मा और परमात्मा की बात सिर्फ मान्‍यता हैं इसके अलावा कुछ नहीं। यदि आप मानते हैं तो देव हैं, वरना पत्थर. यह हम पर निर्भर है कि हम देवी-देवताओं को मानते हैं या नहीं।

हम वैज्ञानिक आधार पर सोचें
हमें वैज्ञानिक आधार पर सोचना होगा। आप विश्वास करना बंद कर देते हैं, तो आपकी बौद्धिक क्षमता में इजाफा होगा। उन्‍होंने कहा कि माना जाता है कि बजरंगबली शक्ति वाले देवता हैं और शक्ति प्रदान करते हैं. मुस्लिम या ईसाई बजरंगबली की पूजा नहीं करते हैं. क्या वे शक्तिशाली नहीं हैं? अमेरिका में बजरंग बली का मंदिर नहीं है, तो क्या वह सुपरपावर नहीं है? जिस दिन आप विश्वास करना बंद कर देंगे, ये सभी चीजें खत्म हो जाएंगी। ऐसा पहली बार नहीं है इसके पहले भी ललन पासवान विवादों में रहे हैं।

 

Bihar BJP MLA Hindu Gods and Goddesses Nonsense statement Lalan Paswan Controversy Bhagalpur Pirpainti Assembly Headlines India hindi News Headlines India News

Comment As:

Comment (0)