कोरोना संक्रमण से मौत के घटते आंकड़ों ने बड़ी राहत दी है। 2 जून से मौत का आंकड़ा 50 से कम हो गया है। 24 घंटे में बिहार में संक्रमण से 28 मौत हुई जबकि पटना में मात्र 2 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण के मामलों में भी तेजी से कमी आई है। 24 घंटे में 1106 नए मामले आए हैं जो बड़ी राहत है। हालांकि एक्सपर्ट की राय है कि अभी ऐसे ही सावधानी बरतनी होगी, जिससे संक्रमण की रफ्तार में तेजी से कमी आए और मौत का आंकड़ा भी कम से कम हो जाए।
1.8 लाख लोगों की 24 घंटे में जांच-
24 घंटे में 108652 लोगों की कोरोना जांच कराई गई है जिसमें मात्र 1106 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक बिहार में कुल 710199 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं जिसमें 693472 लोग इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं लेकिन 5296 लोगों की मौत भी कोरोना वायरस के कारण हुई है। बिहार में एक्टिव मामलों की संख्या अब 11430 हो गई है जबकि संक्रमण की रफ्तार कम होने से रिकवरी रेट बढ़कर 97.64 प्रतिशत हो गया है।
कोरोना से मरने वालों की संख्या 5296 हुई-
24 घंटे में 28 लोगों की मौत के बाद अब तक बिहार में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5296 पहुंच गया है। जून माह में मौत का आंकड़ा काफी कम हुआ है। 1 जून को बिहार में 59 और पटना में 2 मौत हुई थी जबकि 2 जून को बिहार में 46 और पटना में 2 मौत हुई। वहीं 3 जून को बिहार में 28 और पटना में 2 लोगों की मौत का आंकड़ा है।