अंकिता केस में हुआ बड़ा खुलासा, अय्याशी का अड्डा था रिजॉर्ट, बाहर से धंधा करने लाते थे लड़कियां, पूर्व महिला कर्मचारी ने किया इस हकीकत का खुलासा

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

ऋषिकेश ।  अंकिता मर्डर केस में चौका देने वाला सच सामने आया है, दरअसल अंकिता भंडारी ने ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में जिस्मफरोशी रोकने की कोशिश की थी, जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गई. इसी रिजॉर्ट व संबंधित आरोपों को लेकर वो वहीं की एक पूर्व कर्मचारी ने खुलासा किया है, जिस पर अब तक पूरी एक्सरसाइज ही चल रही थी.उत्तराखंड के चर्चित अंकिता भंडारी मर्डर केस में हर दिए नए खुलासे हो रहे हैं. इसी दौरान मुख्य आरोपी पुलकित आर्य के रिजॉर्ट में नौकरी करने वाली एक महिला करने वाली एक महिला ने उस पर कई संगीन आरोप लगाए हैं. उसके इल्जाम और खुलासे होश उड़ाने वाले हैं. जो सीधे-सीधे उत्तराखंड पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे है।

जिस्मफरोशी रोकने की कोशिश की थी
बताया जा रहा है कि इस दुनिया को अलविदा कह चुकी अंकिता भंडारी ने ऋषिकेश के वनंतरा रिजॉर्ट में जिस्मफरोशी रोकने की कोशिश की थी, जिस वजह से उसकी हत्या कर दी गई. उसी रिजॉर्ट और आरोपों को लेकर वो सच सामने आया है, जिस पर अब तक कसायबाजी ही चल रही थी।

महिला ने खोली रिजॉर्ट की पोल
इस केस में खुलासा हो रहा है कि कैसे पुलकित आर्य का रिजॉर्ट जिस्मफरोसी का सेंटर बना हुआ था और वो भी तब जब सब कुछ पुलकित और अन्य आरोपियों की जानकारी में था. तो आपको बताते हैं उसी रिजॉर्ट की असलियत.  जहां काम चर चुकी एक पूर्व स्टाफ की महिला ने पुलकित की पोल खोल कर रख दी. उस लड़की ने रिजॉर्ट की हकीकत को खुलकर बयां कर दिया है. उसने बताया कि कैसे पुलकित वहां काम कर  चुकी एक पूर्व स्टाफ ने पुलकित की पोल खोल कर रख दी. उस लड़की ने रिजॉर्ट की हकीकत को खुलकर बयां कर दिया है. उसने बताया कि कैसे पुलकित वहां घिनौने काम करता था।

 

महिला बोली लड़कियों को देते थे गंदी गाली
रिजॉर्ट की पूर्व महिला कर्मचारी ने सारी सच्चाई बोलते हुए बताया कि  मैं वहां काम करती थी. वहां घिनौती हरकतें होती थीं. लड़कियों को गंदी गालियां दी जाती थीं।
दरअसल, पुलकित का  काला चिठ्ठा खोलने वाली लड़की मेरठ की रहने वाली है. वो और उसका पति भी पुलकित के रिजॉर्ट में काम कर चुके हैं. दोनों ही वहां नौकरी करते थे.उन्होंने सबकुछ अपनी आंखों से देखा कि कैसे वहां पुलकित गलत धंधे को शह देता था।

पुलकित रखता था गंदी नजर
इस पूर्व महिला कर्मचारी की मानें तो वनंतरा रिजॉर्ट अय्याशी का अड्डा बना हुआ था. वहां लड़कियां लाई जाती थीं लेकिन जो भी रिसेप्शनिस्ट होती थीं, उसे लड़कियों की एंट्री रजिस्टर में करने से मना कर दिया जाता था. आरोपों के अनुसार मानें तो पुलकित आर्य  रिजॉर्ट की महिला कर्मचारियों पर भी गंदी नजर रखता था. महिला का कहना है कि पुलकित आर्य ने उसे भी बहुत गंदी-गंदी गालियां दी हैं. वहां अंकित गुप्ता लड़कियां लेकर  आता था. रिजॉर्ट में गलत हरकतें होती थीं. कुछ कुछ ऐसे ही आरोप इस महिला के पति के भी हैं. वो खुद भी रिजॉर्ट में काम कर चुका है. पहली बार कैमरे पर पुलकित, उसके दोस्तों और उसके रिजॉर्ट की असलियत सामने आई है. वो असलियत जिसे अंकिता भंडारी बेनकाब करना चाहती थी।

एसआईटी और फोरेंसिक जांच चल रही है
जबकि इस मामले में उत्तराखंड पुलिस की फोरेंसिक और एसआईटी की टीम अब उस जगह पहुंची है. जहां से उसे अंकिता भंडारी और उसकी गुमशुदगी का सच पता  चलेगा. 19 साल की अंकिता के साथ जो हुआ, उसके बारे में सुन कर ही किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे. घरवालों से मिला सच ये है कि अंकिता भंडारी ने करीब करीब महीने भर पहले ही पौड़ी गढ़वाल जिले के वनंतरा रिजॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट के तौर पर काम शुरू किया था. आरोप है कि रिसॉर्ट के मालिक यानी पुलकित आर्य ने अपने कुछ मुलाजिमों के साथ मिलकर उसकी जान ले ली. सूत्रों की मानें तो हत्या के पीछे एक लड़की को जिस्मफरोशी के दलदल में धकेलने की एक ऐसी घिनौनी साजिश छुपी है, जिसका विरोध करने पर उसे मार दिया गया। 

ऑडियों व व्हाट्सएप चैट भी कुछ कह रही
अंकिता के दोस्त से मिले ऑडियो और अंकिता की व्हाट्सएप चैट इस बात की तरफ इशारा भी करते हैं. अब सवाल ये है कि क्या जिस्मफरोशी का विरोध करने की वजह से ही अंकिता की जान गई? सवाल बहुत से हैं, जवाब उत्तराखंड पुलिस को  ढूंढने होंगे आखिर आगे क्या होगा  इस पर सभी की निगाहें हैं।

Sachin Pilot Soniya Gandhi Congress Party A Rahul Gandhi Rajasthan Political Crisis Headlines India Hindi News Ankita Bhandari Pulkit Aarya Ankita Bhandari Murder Case Vantara resort Rishikesh Utrakhand Police Pushkar Singh Dhami DGP Utrakhand Headlines India News latest Hindi News

Comment As:

Comment (0)