इस समय बिहार के वैशाली जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। हथियार लैस नमकाबपोश अपराधियों ने हाजीपुर में लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है। गुरुवार की सुबह अपराधियों ने हाजीपुर के जढ़ुआ में HDFC बैंक से एक करोड़ से अधिक रुपए की लूट की है। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी अपना हथियार लहराते हुए भाग गए। सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि लूट की रकम एक करोड़ 19 लाख रुपए है। खबर है कि सुबह में जैसे ही HDFC बैंक खुला तो हथियारों से लैस अपराधी आ धमके और बैंक में मौजूद कर्मचारियों और ग्राहकों को बंधक बना लिया और एक करोड़ से अधिक रुपए लूट कर चलते बने। इधर, घटना की जानकारी मिलते ही हाजीपुर सदर के एसडीपीओ समेत कई अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। उनका कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। वहीं बैंक और आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है।