इस समय में राजनीतिक महकमे से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। LJP में दरार की खबरों पर सांसद पशुपति कुमार पारस ने अपनी मुहर लगा दी है। वहीं लोजपा के बंगले से चिराग पासवान के आउट की खबरों के बीच चिराग पासवान खुद गाड़ी चलाकर पशुपति कुमार पारस से मुलाकात के लिए दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे। खबर मिल रही है कि पशुपति कुमार पारस अपने आवास पर मौजूद नहीं हैं। इसलिए उनके आवास के बाहर ही चिराग पासवान अपनी गाड़ी में बैठकर उनका इंतजार कर रहे हैं। उनसे फोन पर बातचीत के चिराग पासवान उनके घर के अंदर गए। संभावना जताई जा रही है कि थोड़ी देर बाद पशुपति पारस आएंगे। अब देखना होगा कि दोनों की मुलाकात के बाद कौन सा राजनीतिक माहौल बदलता है।