भोजपुर स्टार खेसारी लाल यादव की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उनके खिलाफ पटना के थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है। शिकायत दर्ज करानेवाले ने खेसारी लाल यादव पर धमकी देने समेत कई तरह के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। खेसारी लाल यादव के खिलाफ शिकायत पटना के बुद्धा कॉलोनी थाने में दर्ज करायी गई है। मामले की जांच में पुलिस जुट भी गई। मामले को लेकर थानाध्यक्ष कैसर आलम ने बताया कि खेसारी लाल यादव के खिलाफ शिकायत का आवेदन मिला है। प्रारंभिक जांच की जा रही है। इस संबंध में खेसारी लाल यादव से बात कर मामले में पूछताछ भी की गई है। बताया जा रहा है कि यह मामला विज्ञापन या पैसे के लेन-देन से जुड़ा हुआ है। बता दें कि खेसारी लाल यादव भोजपुरी फिल्म के सुपरस्टार हैं। उनके हर गाने को उनके फैन काफी पसंद करते हैं।