Bali G-20 Summit : आज बाली पहुंचेंगे PM Modi, ऊर्जा, पर्यावरण, डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर करेंगे चर्चा


Bali G-20 Summit : आज बाली पहुंचेंगे PM Modi, ऊर्जा, पर्यावरण, डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर करेंगे चर्चा
दिल्ली। G-20 सम्मेलन के लिए आज Pm Modi बाली रवाना होंगे। वहां पर वे तीन मुख्य सेशन में शिरकत करेंगे। इनमें खाद्य और ऊर्जा सुरक्षा, डिजिटल परिवर्तन और स्वास्थ्य जैसे मुददों पर चर्चा होगी। यह जानकारी विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने दी ।
ब्लादिमीर पुतिन नहीं आएंगे
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री बाली में 15 नवंबर को भारतीय समुदाय से भी मिलेंगे। जी-20 शिखर सम्मेलन 15-16 नवंबर को है। सम्मेलन में यूक्रेन संघर्ष और इसके प्रभावों पर विचार विमर्श होने की उम्मीद है। खास बात यह है कि इसमें रूस के राष्ट्रपति ब्लादीमीर पुतिन हिस्सा नहीं लेगें।
1Leaving for Bali, Indonesia, to take part in the G-20 Summit. I will have the opportunity to interact with various world leaders on a wide range of issues. I will also be addressing a community programme. @g20org https://t.co/lcoFLZaTtt
— Narendra Modi (@narendramodi) November 14, 2022
जो बाइडन भी आएंगे
क्वात्रा ने बताया कि पीएम मोदी और अन्य नेता अर्थव्यवस्था, ऊर्जा, पर्यावरण, डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगे। सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन केPm Rishi Sunak, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग भी हिस्सा लेंगे।
द्विपक्षीय बैठकें भी होंगी
विदेश सचिव ने कहा कि मोदी G-20 के कुछ नेताओं के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें भी करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के निमंत्रण पर शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं। इसी दौरान इंडोनेशिया औपचारिक रूप से भारत को जी-20 की अध्यक्षता भी सौंपेगा। जी-20 के नेता बाली के निकट एक मैंग्रोव फॉरेस्ट का भी दौरा करेंगे। बता दें कि हाल में जलवायु वार्ता में एक मैंग्रोव एलायंस की घोषणा हुई है जिसमें भारत भी शामिल हुआ है।
विकासशील देश भी शामिल
क्वात्रा ने बताया कि हमारी जी-20 अध्यक्षता के दौरान, भारत, इंडोनेशिया और ब्राजील एक तिकड़ी होंगे। यह पहली बार है कि इस तिकड़ी में विकासशील देश और उभरती हुई अर्थव्यवस्थाएं शामिल होंगी।
कल शुरू होगा शिखर सम्मेलन
सम्मेलन में रूस-यूक्रेन युद्ध और चीन तथा पश्चिमी देशों के बीच तनाव के मुद्दे हावी रह सकते हैं। ‘एक साथ उबरें, मजबूत होकर उबरें’ की उम्मीद के साथ यह सम्मेलन कल से शुरू होगा। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जहां बैठक से दूर रहेंगे वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन, चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी मुलाकात करेंगे।
ऑनलाइन जुड सकता है यूक्रेन
अमेरिका के अलावा यूरोप और एशिया में सहयोगी देश, चीन के खिलाफ तेजी से एकजुट हो रहे हैं, जिससे भारत, ब्राजील और मेजबान देश इंडोनेशिया जैसी उभरती जी-20 अर्थव्यवस्थाएं संतुलित रुख अपना रही हैं। यूक्रेन जी-20 का हिस्सा नहीं है। हालांकि, इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के न्योते पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ऑनलाइन माध्यम से बैठक में हिस्सा ले सकते हैं।
