MP के खरगौन में पलक झपकाते दिखे बजरंग बली : भक्‍तों ने बनाई वीडियो, चोला श्रृंगार में दिखा चमत्‍कार, जयकारे लगा रहे लोग  

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

भोपाल। मध्यप्रदेश में एक प्राचीन मंदिर में बजरंग बली की मूर्ति की पलक झपकान की घटना सामने आई है। अब इसके वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हैं। यही नहीं, कुछ ही घंटों में इस वीडियो को लाखों व्‍यूज मिल चुके हैं। हालांकि, अभी तक वीडियो की सत्‍यता को खरगौन प्रशासन का कोई बयान नहीं आया है। 

दूरदराज से पूजा करने आते हैं भक्‍त 
मामला मध्‍यप्रदेश के खरगौन जिले का है। यहां पर बडवाह के पास ओखला गांव में प्राचीन हनुमान मंदिर है। यहां पर ओखलेश्वर धाम मंदिर में रोजाना भक्‍तों की भीड जुटती है। रोजाना मंदिर में विधि विधान पूर्वक आरती होती है। इसमें सभी भक्‍त झूमते और गाते हैं। बजरंग बली के दर्शनों के लिए दूर दराज से भी लोग आते हैं। मान्‍यता है कि बाबा हर किसी की मनोकामना पूरी करते हैं। 

चोला श्रृंगार के दौरान दिखा चमत्‍कार 
ग्रामीणों के मुताबिक कुछ दिन पहले मंदिर में बजरंग बली बाबा का चोला श्रृंगार किया जा रहा था। इस दौरान सभी को एक चमत्‍कार देखने को मिला। एक पल के लिए हनुमानजी की मूर्ति की पलक झपकाने लगी। मंदिर में उस दौरान कई भक्‍तों की भीड जुटी थी। दूर दराज से आए लोग आरती गा रहे थे। 

वीडियो में कैद हुआ पलक झपकाना 
साथ ही मोबाइल से वीडियो भी बना रहे थे। कई लोगों के मोबाइल में बजरंग बली के पलक झपकाने का वीडियो सेव हो गया। हनुमान जी के पलक झपकाने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों लगी तो मंदिर में भीड जुट गई। हालांकि, हनुमान जी के पलक झपकाने की वीडियो इन दिनों कौतूहल का विषय बनी हुई है। वहीं, सोशल मीडिया पर भी लोग इस वीडियो का शेयर कर रहे हैं। हालांकि, अभी खरगौन प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Bhopal Hanuman Mandir Bhopal Headlines India Hindi News Latest Hindi News Headlines India News Khargoon Hanuman temple Khargone Madhya Pardesh

Comment As:

Comment (0)