गुजरात पुल हादसे को देखते हुए अरविंद केजरीवाल का हरियाणा में होने वाला रोड शो रद्द - राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

हिसार ।   आम आदमी पार्टी के नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का हरियाणा के आदमपुर में सोमवार को आगामी उपचुनाव के लिए रोड शो गुजरात में मोरबी पुल ढहने के मद्देनजर रद्द कर दिया गया है।  3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रचार खत्म होने से एक दिन पहले केजरीवाल को आदमपुर में रोड शो करना था।

आम आदमी  पार्टी के राज्यसभा सांसद और हरियाणा के प्रभारी  सुशील गुप्ता ने बताया,  कि गुजरात पुल हादसे को देखते हुए अरविंद जी का सोमवार को होने वाला रोड शो रद्द कर दिया गया है।
पूर्व मुख्यमंत्री भजन लाल के छोटे बेटे कुलदीप बिश्नोई ने सीट से विधायक के रूप में इस्तीफा दिया था  और अगस्त में कांग्रेस  छोड़ भाजपा में चले गये  थे । जिसके बाद उनकी आदमपुर सीट पर  उपचुनाव  हो रहा है।

भगवंत मान भी जुटे प्रचार में
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने इससे पहले बुधवार को आदमपुर में आप के लिए प्रचार किया था। और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के लिए जनता से  वोट की अपील की ।

राज्यसभा सांसद ने किया डोर टू डोर प्रचार 
रविवार को गुप्ता ने बालसमंद गांव में घर-घर जाकर पार्टी प्रत्याशी सतेंद्र सिंह के लिए वोट मांगा.
गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा कि मोरबी निलंबन पुल गिरने से मरने वालों की संख्या सोमवार को बढ़कर 132 हो गई। बचावकर्मी लापता माने जाने वाले दो लोगों की तलाश कर रहे हैं।

सौ साल से भी पुराना था पुल 
टूटने वाला पुल एक सदी से भी अधिक पुराना था, जिसे पांच दिन पहले व्यापक मरम्मत और नवीनीकरण के बाद फिर से खोल दिया गया था, रविवार को शाम करीब 6.30  बजे जब काफी संख्या में लोग पुल पर खडे थे तभी यह घटना हुई जिसमे लगभग 140 से ज्यादा लोगो की जान गई है । 

 

Adampur By Election Arvind kejriwal AAP Kejriwal road show hindi news Headlines India news Susheel Gupta MP Headlines India

Comment As:

Comment (0)