Personal Rights की सुरक्षा के लिए Amitabh Bachchan ने दायर किया केस, इस वजह से Big Bने उठाया कदम


बॉॅलीवुड- Amitabh Bachchan ने अपने व्यक्ति अधिकारों की सुरक्षा के अधिकारों की सुरक्षा के लिए कोर्ट में याचिका दायर की है। जिस पर कोर्ट में सुनवाई जारी है। हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन ने अपने Personal Rights की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। जिसको लेकर Delhi High Court में सुनवाई चल रही है।Big Bb की तरफ से मशहूर वकील हरीश साल्वे इस केस की पैरवी कर रहे हैं। इसके अलावा न्यायमूर्ती नवीन चावला के नेतृत्व में इस केस की सुनवाई की जा रही है।
अमिताभ बच्चन की ओर से दायर केस
दिल्ली हाई कोर्ट में अमिताभ बच्चन की ओर से दायर की गए व्यक्तिगत अधिकारों की सुरक्षा के इस केस ने एक्टर का नाम सुर्खियों में ला दिया है। खबरों की माने तों बिग बी ने ये केस अपनी छवि, आवाज, नाम या फिर उनकी किसी भी विशेषता की रक्षा के लिए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। इसके अनुसार कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना अमिताभ बच्चन की अनुमति के अगर ऐसा उनके नाम, आवाजा या उनसे से जुड़ी किसी चीज का प्रयोग करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। दरअसल बीते समय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप पर अमिताभ बच्चन के मशहूर शो कौन बनेगा करोड़पति को लेकर फर्जी लॉटरी के मैसेज वायरल हो हुए हैं, जिनमें अमिताभ बच्चन के नाम का भी गलत प्रयोग किया गया है।
पहले भी अमिताभ ने जाहिर की थी चिंता
इससे पहले अपनी आवाज का कई जगह बिना अनुमति के प्रयोग किए जाने पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने चिंता जाहिर की थी। जिसको लेकर अब अमिताभ बच्चन (indian actor wins order personality rights) ने ये बड़ा कदम उठाया है. दरअसल अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा की वो शख्सियत है, जो किसी ब्रांड से कम नहीं हैं। ऐसे में अब बिग बी की अनुमति के बिना उनसे जुड़े किसी भी चीज यानी नाम, तस्वीर, आवाज या अन्य विशेषता का इस्तेमाल करना गैर कानूनी माना जाएगा।
