Desk: पाकिस्तान में विवादों से घिरी और खुद को ब्लॉगर बताने वाली अमेरिकी महिला सिंथिया डी रिची एक बार फिर सुर्खियों में हैं। महिला पत्रकार सिंथिया डान रिची ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने इस्लामाबाद स्थित प्रेसिडेंट हाउस में उसके साथ बला’त्कार किया था। इतना ही नहीं, रिची ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और उनकी पार्टी के कुछ नेताओं ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया।सिंथिया डान रिची ने दावा किया है कि पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक ने इस्लामाबाद स्थित प्रेसिडेंट हाउस में उसके साथ बला’त्कार किया था। इतना ही नहीं, रिची ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी और उनकी पार्टी के कुछ नेताओं ने उन्हें मानसिक रूप से परेशान किया।
सिंथिया ने अपने ट्विटर पर लिखा , ‘2011 में एक कार्यक्रम के लिए मुझे पाकिस्तान के राष्ट्रपति भवन बुलाया गया। मैं वहां पहुंची तो मुझे बुके दिया गया। फिर ड्रिंक्स में ड्रग्स मिलाकर दिया गया और फिर मेरा रे’प किया गया। मुझे जरदारी की पीपीपी द्वारा लगातार धम’की मिल रही है। क्यों? क्योंकि वे जानते हैं कि वर्षों तक मेरा रे’प किया गया वो भी पीपीपी के आला नेताओं द्वारा। वे नहीं चाहते हैं कि इसकी जानकारी बाहर आए। मैंने तय किया कि मैं फेसबुक पर लाइव जाकर इसका खुलासा करूंगी।’
फेसबुक पर लाइव सेशन के दौरान रिची ने कहा कि 2011 में रहमान ने उसके साथ रे’प किया। उस वक्त पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) सत्ता में थी। PPP के दूसरे नेताओं ने भी उसका शोषण किया। इस मामले में अब रीचा ने जांच की मांग की है। रिची का कहना है कि उसके पास इसको लेकर कई सबूत हैं और वह जरूरत पड़ने पर उसे जरूर पेश करेंगी।
सिंथिया ने कहा, ‘मैंने साल 2011 में अमेरिकी दूतावास में एक शख्स को इस बारे में जानकारी दी थी। उस वक्त कठिन हालात और अमेरिका और पाकिस्तान के बीच संबंधों के कारण कोई खास मदद नहीं मिली। मैं अभी पाकिस्तान के एक अच्छे इंसान के साथ रिश्ते में हूं। उन्होंने मुझे इस बारे में बोलने के लिए उत्साहित किया। इसके बाद ही हम एक कपल के रूप में आगे कदम बढ़ा सकते हैं।’

पाकिस्तान के पत्रकार गुलाम अब्बास शाह ने एक वीडियो ट्वीट किया। इसमें सिंथिया कह रही हैं, ‘2011 में तत्कालीन गृहमंत्री रहमान मलिक ने मेरा रे’प किया। आप सही सुन रहे हैं। मेरा रे’प हुआ था। तत्कालीन प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और स्वास्थ्य मंत्री मकबुद्दीन शहाबुद्दीन ने भी छे’ड़छाड़ की थी। ये सब वहां राष्ट्रपति भवन में मौजूद थे।’
बता दें कि इससे पहले PPP पार्टी के नेता ने दिवंगत बेनजीर भुट्टो के पर घृ’णास्पद टिप्पणी करने के मामले में सिंथिया डी रिची के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी । पीपीपी के पेशावर जिला अध्यक्ष जुल्फिकार अफगानी ने ब्लॉगर के खिलाफ गुलबहार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया था।