इस समय बिहार से जुड़ी दुखद खबर सामने आ रही है। दिल्ली-पटियाला हाइवे पर जींद में नरवाना के पास बिहार से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही एक बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मजदूरों से भरी बस पेड़ से टकरा दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गयी। वहीं डेढ़ दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान सुपौल जिले के गिदराही गांव निवासी सुरेश मंडल (38) और कटईया गांव के गणेश सिंह (48) के रूप में की गई है। जानकारी मिल रही है कि बस में 74 मजदूर सवार थे. बिहार के सुपौल से पंजाब के बरनाला जिले बस जा रही थी। अभी जो पता चला है वह यह है कि सुपौल के गिदराही और कटईया गांवों से मजदूरों को पंजाब के बरनाला जिले के सायना गांव धान की रोपाई के लिए ले जाया जा रहा था। फिलहाल घायलों को प्राथमिक इलाज के बाद जींद और रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया है।