पुलिस थाने पहुंचा 3 साल का बच्चा, बोला- मम्मी मेरी चॉकलेट चुरा लेती है आप उन्हें जेल में भेज दो, मुझे पीटती भी है


बुरहानपुर। मध्यप्रदेश में एक बच्चा पुलिस थाने पहुंचता है। कहता है कि मेरी मम्मी चॉकलेट चुरा लेती है। आप रिपोर्ट लिख लीजिए। वो मुझे डांटती है। आप उन्हें पकड लीजिए। बच्चा यहीं नहीं रुकता है कि वह कहता है कि आप उन्हें जेल में डाल दीजिए। दरअसल सोशल मीडिया पर एक बच्चे और एक पुलिसकर्मी के बीच की यह बातें खूब चर्चा बटोर रही हैं।
थाने पहुंचता है बच्चा
यह वीडियो मध्यप्रदेश के बुरहानपुर का बताया जा रहा है, जो इन दिनों हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. इस वीडियो में एक छोटा बच्चा अपनी मां की शिकायत करने पुलिस थाने पहुंचता है।
मेरे गाल पर भी मारा
वह कहता है कि मेरी मम्मी चॉकलेट और कैंडी चुरा लेती है. मेरे गाल पर भी मारा है. वह कहता है कि मम्मी को जेल में भेज दो। बच्चे की मासूसियम को देखकर हर कोई फिदा हो रहा है।
यूजर्स कर रहे कमेंट
इस वीडियो पर यूजर्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं। महिला पुलिसकर्मी बार-बार पूछती है कि, मम्मी और क्या कहती है? बच्चा अपने अंदाज में खेलते हुए सबकुछ बतलाता है. महिला पुलिसकर्मी भी एक कागज पर पेन से दिखावटी शिकायत लिखने लगीं. दिखावटी शिकायत लिखने के बाद महिला पुलिसकर्मी ने बच्चे से साइन करने को कहा, तो बच्चा भी पेन से लाइनें खींच देता है। इस पर सभी हंसने लगते हैं।
