तेजस्वी ने साधा बीजेपी पर निशाना, कहा हम रेड से डरने वाले नही CBI ,ED और इनकम टैक्स को बताया भाजपा का जमाई


दिल्ली : तेजस्वी यादव ने बुधवार को विधानसभा में बीजेपी पर निशाना साधा है, उन्होनें कहा है इनकम टैक्स, आईडी और सीबीआई सब बीजेपी की जमाई है. हम इस सीबीआई से डरने वाले नहीं है. सीबीआई की रेड पर इशारा करते हुए बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
उन्होनें कहा कि बीजेपी के कुचक्र को समझे जाने की जरूरत है. पूरे देश में क्या हैं, जिस राज्य में बीजेपी हारती हैं, वहां वह अपने इन तीन जमाई को आगे कर देती है.इनमें पहला सीबीआई, दूसरा ईडी और तीसरा इनकम टैक्स है. तेजस्वी ने कहा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बहुत बड़ा फैसला लिया है, हम अपने पिता लालू प्रसाद की भी दाद देते हैं।
तेजस्वी बोले हमारे खिलाफ लगाया गया है लुक आउट नोटिस
डिप्टी सीएम ने कहा कि हमारे खिलाफ लुक आउट नोटिस लगाया गया है, जबकि नीरव मोदी और मेहुल चौकसी हजारों करोड़ लेकर चले गए. तेजस्वी ने कहा कि पूंजीपतियों का 10 लाख करोड़ का लोन माफ कर दिया गया. हमें डराने की कोशिश हो रही, हम डरने वाले लोग नहीं. हमारे परिवार को गरीब और मजलूमों का साथ देने की सजा मिल रही. हमें, हमारे पिता और हमारी बहनों को निशाना बनाया जा रहा. विधानसभा में तेजस्वी ने आगे कहा कि हम लोग देश को मिटने नहीं देंगे, टूटने नहीं देंगे. हमारी पुरखों की विरासत को हम जाने नहीं देंगे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव हमारी जोड़ी धमाल मचानेवाली होगी. अब कोई रन आउट होने वाला नहीं है. ये नेवर इंडिंग टीम है, जो बहुत लंबी चलेगी।
सीबीआई ने की छापेमारी
बता दें कि सीबीआई ने आज केंद्रीय रेल मंत्री के रूप में लालू प्रसाद के कार्यकाल के दौरान हुए भूखंड के बदले नौकरी संबंधी कथित घोटाले को लेकर गुरुग्राम स्थित एक निर्माणाधीन मॉल समेत 25 स्थलों पर बुधवार को छापे मारे. ऐसा माना जाता है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के मालिकाना हक वाली एक कंपनी इस मॉल का निर्माण कर रही है।
अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, गुरुग्राम, पटना, मधुबनी एवं कटिहार समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की गई. उन्होंने बताया कि विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह, राज्यसभा के सदस्यों अशफाक करीम एवं फैयाज अहमद और विधान परिषद के पूर्व सदस्य सुबोध राय समेत राजद के कई वरिष्ठ नेताओं के परिसरों में छापे मारे जा रहे हैं।
अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने 2008-09 में मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर एवं हाजीपुर के रेलवे जोन में नौकरी पाने वाले 12 लोगों के अलावा राजद सुप्रीमो, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटियों मीसा भारती और हेमा यादव को इस मामले में नामजद किया है. केंद्रीय एजेंसी ने 23 सितंबर, 2021 को जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने संबंधी घोटाले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की थी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की संथाल जनजाति की अजीब परंपराएं : अगर प्रेमी के घर में डटी रहे लड़की तो उसके साथ कराते हैं शादी
