सार्वजनिक परिवहन वायू, ध्वनि प्रदूषण से मुक्त होना समय की मांग- योगी

Generic placeholder image
  लेखक: हेडलाइंस डेस्क

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं। तब से उत्तर प्रदेश में प्रगति का कार्य देखने को मिला है। अभी हाल ही में योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक बसों को चलाने का ऐलान किया था।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम में 42 इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ किया। इसी के साथ उन्होंने कार्यक्रम में कहा, "नगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक परिवहन वायू, ध्वनि प्रदूषण से मुक्त होना समय की मांग है। इसी के तहत आज लखनऊ और कानपुर में इलेक्ट्रिक बसों का शुभारंभ हो रहा है।"

वहीं दूसरी तरफ आपको यह भी बता दें कि योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश को नशा मुक्त प्रदेश बनाना चाहते हैं। जिसके लिए उन्होंने इस अभियान को आगे बढ़ाने के लिए प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को आदेश भी दे दिया है। इस बात की जानकारी लखनऊ के मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी ने दी है।

उन्होंने बताया है कि, मुख्यमंत्री जी ने पिछले 2 दिनों में उत्तर प्रदेश को बहुत तेजी से एक नए अभियान को आगे बढ़ाने और प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के निर्देश दिए हैं। परसों से ही पूरे प्रदेश में छापे मारे जा रहे हैं।

उन्होंने आज ये निर्देष दिया है कि सभी पुलिस अधिकारियों, ज़िला अधिकारी, SDM और CO को 1 सप्ताह का समय दिया जाए कि सभी ड्रग से जुड़े व्यक्तियों को चिह्नित कर उनके ठिकानों पर छापे मारें और कार्रवाई करें।

Yogi Adityanath CM of UP Electric Bus in UP Avneesh Awasthi Headlines India Hindi News News UP News

Comment As:

Comment (0)