झारखंड में CM हेमंत सोरेन को मिला विश्‍वास मत: 48 वोट मिले, BJP का वॉकआउट, CM बोले- हम जीते हैं शान से

Generic placeholder image
  लेखक: कुलदीप सिंह

 रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। सीएम हेमंत सोरेन के पक्ष में 48 वोट पड़े। वहीं,  बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। विश्‍वास मत जीतने के बाद हेमंत सोरेन विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्‍होंने कहा कि हम जीते हैं शान से, विपक्षी जलते रहें हमारे काम से। 

कई दिनों से मची थी सियासी हलचल 
गौरतलब है कि  झारखंड में पिछले कुछ दिनों से सियासी हलचल मची थी। इसलिए सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। इसमें सरकार को विश्‍वास मत हासिल करना था। हालांकि, इसको लेकर हेमंत सोरेन सरकार की पूरी तैयारी थी। झारखंड के सियासी इतिहास में यह पहली बार है कि  जब सत्ताधारी दल ने अपनी सरकार के खिलाफ ही विश्वास मत पेश किया। वहीं,  सीएम के खनन लीज मामले में अब तक राज्यपाल का कोई आदेश नहीं आया है। 

रिसॉर्ट से पहुंचे विधायक 
गौरतलब है कि बीते 4 अगस्त की शाम से विधायक मेफेयर रिसॉर्ट में रुके थे। सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन खुद सभी विधायकों को बस में लेकर विधानसभा पहुंचे। 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। 

एक साथ विधानसभा पहुंचेंगे 
वहीं, विधानसभा में सीएम को टक्‍कर देने के लिए बीजेपी के पास कोई रणनीति नहीं थी।  पहले पार्टी विधायक दल की बैठक हुई। इसके बाद बीजेपी के सभी विधायक एक साथ विधानसभा पहुंचे। 



बीजेपी ने हमला बोला 
विधायक आक्रमक स्थिति में रहे। हालांकि, बीजेपी ने सीएम पर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि  न तो विपक्ष और ना ही राज्यपाल ने सरकार को विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है। ऐसे में विश्वास मत के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाने का कोई मतलब नहीं है।

Hemant soren CM Jharkhand Jharkhand Political crises JMM Party BJP Jharkhand Hemant soren tweet Headlines India Headlines India news Congress Party jharkhand

Comment As:

Comment (0)