झारखंड में CM हेमंत सोरेन को मिला विश्वास मत: 48 वोट मिले, BJP का वॉकआउट, CM बोले- हम जीते हैं शान से


रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने सोमवार को विधानसभा में विश्वास मत हासिल कर लिया। सीएम हेमंत सोरेन के पक्ष में 48 वोट पड़े। वहीं, बीजेपी के विधायकों ने विधानसभा से वॉकआउट कर दिया। विश्वास मत जीतने के बाद हेमंत सोरेन विपक्षी दलों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि हम जीते हैं शान से, विपक्षी जलते रहें हमारे काम से।
जीते हैं हम शान से
— Hemant Soren (@HemantSorenJMM) September 5, 2022
विपक्ष जलते रहें हमारे काम से
लोकतंत्र जिंदाबाद! pic.twitter.com/uaeTjJuNDW
कई दिनों से मची थी सियासी हलचल
गौरतलब है कि झारखंड में पिछले कुछ दिनों से सियासी हलचल मची थी। इसलिए सोमवार को विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया था। इसमें सरकार को विश्वास मत हासिल करना था। हालांकि, इसको लेकर हेमंत सोरेन सरकार की पूरी तैयारी थी। झारखंड के सियासी इतिहास में यह पहली बार है कि जब सत्ताधारी दल ने अपनी सरकार के खिलाफ ही विश्वास मत पेश किया। वहीं, सीएम के खनन लीज मामले में अब तक राज्यपाल का कोई आदेश नहीं आया है।
रिसॉर्ट से पहुंचे विधायक
गौरतलब है कि बीते 4 अगस्त की शाम से विधायक मेफेयर रिसॉर्ट में रुके थे। सोमवार को सीएम हेमंत सोरेन खुद सभी विधायकों को बस में लेकर विधानसभा पहुंचे। 11 बजे से विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई।
एक साथ विधानसभा पहुंचेंगे
वहीं, विधानसभा में सीएम को टक्कर देने के लिए बीजेपी के पास कोई रणनीति नहीं थी। पहले पार्टी विधायक दल की बैठक हुई। इसके बाद बीजेपी के सभी विधायक एक साथ विधानसभा पहुंचे।
एक अकेले हेमन्त सोरेन को रोकने के लिए पूरा केंद्र सरकार का महकमा लगा है।
— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) September 5, 2022
यह शिबू सोरेन का बेटा है। एक आंदोलनकारी का बेटा है। यह न कभी डरा है, न कभी झुका है, न कभी झुकेगा: @HemantSorenJMM pic.twitter.com/1qY5exzQvX
बीजेपी ने हमला बोला
विधायक आक्रमक स्थिति में रहे। हालांकि, बीजेपी ने सीएम पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि न तो विपक्ष और ना ही राज्यपाल ने सरकार को विश्वास मत हासिल करने का निर्देश दिया है। ऐसे में विश्वास मत के लिए एक दिन का विशेष सत्र बुलाने का कोई मतलब नहीं है।

टीचर्स को पेड़ से बांधा, फिर बरसाए थप्पड़ : छात्र बोले, प्रैक्टिकल में नंबर न देकर हमारा भविष्य खराब कर दिया, हेडमास्टर और 11 स्टूडेंट पर FIR
