गणेश चतुर्थी के लिए बनी सोने की मूर्ति, पढ़े पूरी खबर

Generic placeholder image
  लेखक: हेडलाइंस डेस्क

उत्तर प्रदेश: गणेश चतुर्थी का हिन्दू धर्म में एक विशेष महत्व है। जैसा की गणेश चतुर्थी लोग हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के दिन मानते है। हिन्दू धर्म के परंपरा के अनुसार गणेश चतुर्थी के दिन से ही गणेश महोत्सव की शुरुवात होती है।

गणेश चतुर्थी के दिन ही लोग अपने घरों में गणेश जी मूर्ति लाते हैं। और गणेश जी की स्थापना अपने घर पर 10 दिन के लिए करते है। गणेश जी की स्थापना लोग विधि-विधान के साथ करते है।

आपको बता दें कि हिन्दू पंचांग के अनुसार गणेश चतुर्थी भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है। और इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त को पड़ रहा है। पंचांग के अनुसार चतुर्थी तिथि 30 अगस्त को शाम 3 बजकर 33 मिनट पर शुरू होगी और 31 अगस्त को शाम 3 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी।

गणेश चतुर्थी को लोग बड़ी उत्साह के साथ मानते है। वैसे तो गणेश चतुर्थी महाराष्ट्र के मुंबई में खूब प्रचलित है। वहां के लोग इस त्यौहार को बड़ी ही धूम धाम से मनाते है।

लेकिन इस बार महाराष्ट्र के अलावा उत्तर प्रदेश में भी गणेश चतुर्थी को लेके उतना ही उत्साह दिख रहा है। जैसा की ज्यादातर लोग गणेश जी की मूर्ति मिट्टी से बना हुआ देखते है या कुछ लोग चॉक्लेट, क्ले या अन्य किसी पदार्थ से बनाते है।

मगर क्या आपको पता है उत्तर प्रदेश में गणेश जी की मूर्ति इस बार सोने के बनाई गई है। इस बार उत्तर प्रदेश में 18 फीट लंबी भगवान गणेश की सोने से बनी मूर्ति गणेश चतुर्थी उत्सव के लिए संभल के चंदौसी में तैयार की जा रही है।

इसके साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें कि गणेश चतुर्थी के दिन आपको गणेश जी की स्थापना करनी है साथ ही गणेश चतुर्थी के दिन पूजा का जो समय होगा उसका शुभ मुहूर्त सुबह के 11 बजकर 5 मिनट से लगाए दोपहर के 1 बजकर 38 मिनट तक ही रहेगा। इसके साथ 31 अगस्त को भी स्थापना का मुहूर्त बन रहा है जिसका समय  सुबह 5 बजकर 58 मिनट से रात 12 बजकर 12 मिनट तक रहेगा।

 

Ganesh Chaturthi 2022 Ganesh Sculpture Headlines India Hindi News News

Comment As:

Comment (0)