DESK: बिहार में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वास्थ्य विभग ने गुरुवार को दोपहर अपने पहले अपडेट में बताया है कि 94 नए लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4420 हो गई है। 94 लोगों में नवादा के 6, गोपालगंज के 5, पटना के 4, नालंदा के 2, सुपौल के 7, सहरसा के 4, समस्तीपुर के 2 कोरोना केस हैं। साथ ही वैशाली के 12, गया के 3, बेगूसराय के 3, गोपालगंज के 5 केस हैं। वहीं, पूर्णिया में 12, रोहतास 7, जहानाबाद 7, अरवल 2, दरभंगा 2, भागलपुर 3, जमुई में 2 पॉजिटिव केस मिला है। वहीं, गुरुवार को एक और कोरोना मरीज की मौत हो गई है। कोरोना के मरीज शिवहर के बुजुर्ग की मौत हो गई। उनका इलाज पटना के एनएमसीएचमें चल रहा था। राज्य में कोरोना से अब तक 27 मरीज की मौत हो चुकी है।
इससे पहले बुधवार को 230 मरीज मिले थे। खगड़िया में 86, पटना में 4, शिवहर में 4, कैमूर में 9, भागलपुर में 11, समस्तीपुर में 19, सीतामढ़ी में 14, बक्सर में 4, मधेपुरा में 2, नवादा में 4, मुजफ्फरपुर में 6, सहरसा में 6,बेगूसराय में 2, दरभंगा में 10, सीतामढ़ी में 6,अररिया में 4, सारण में 7, सीवान में 2, गोपालगंज में 2, कटिहार में 6, जमुई में एक, शेखपुरा में 3, लखीसराय में 5, पूर्वी चंपारण में 4, सहरसा में 2, भोजपुर में 2, वैशाली में एक, जहानाबाद में 3, रोहतास में 2, अरवल में 3, गया में 4, प. चंपारण में 6, शिवहर में 3 व किशनगंज से एक मरीज मिला था।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार राज्य में 20 जांच केंद्रों में प्रतिदिन औसतन तीन हजार सैंपलों की जांच की जा रही है। इसे अगले सप्ताह तक बढ़कर 5 हजार किये जाने की तैयारी है। अबतक 84 हजार 729 सैम्पलों की कोरोना जांच की जा चुकी है। वर्तमान में विभाग के द्वारा 10 हजार कोरोना जांच प्रतिदिन किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

अब तक खगड़िया 257, पटना 258, बेगूसराय 254, रोहतास 218, मधुबनी 203, भागलपुर 204, जहानाबाद 173, मुंगेर 159, कटिहार 156, बांका, दरभंगा और गोपालगंज में 123-123, बक्सर और पू. चंपारण में 122-122, नालंदा 114, शेखपुरा 108, पूर्णिया 117, सीवान 102, नवादा 105, कैमूर 94, मधेपुरा और भोजपुर में 93-93, गया 94, समस्तीपुर 91, सारण 88, सुपौल 90, किशनगंज 77, औरंगाबाद और सहरसा में 75-75, वैशाली 85, मुजफ्फरपुर 74, सीतामढ़ी 65, अररिया 62, लखीसराय 63, प. चंपारण 52, अरवल 52, जमुई 45 और शिवहर में 14 मरीज मिले।