बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या काफी तेजी से बढ़ रही है। कोरोना से जुड़ी हुई इस वक्त एक ताजा अपडेट सामने आई है। इस नए अपडेट के मुताबिक राज्य में 67 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2054 हो गई है।
24 घंटे के अंदर कोरोना के कुल 380 नए मामले
राज्य में कोरोना का संक्रमण काफी तेज रफ़्तार के साथ आगे बढ़ रहा है. बीते दिन सबसे ज्यादा मामले बिहार में मिले थे। गुरूवार को 24 घंटे के अंदर कुल 380 नए मामले सामने आये थे। सूत्रों की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य में 67 नए मरीजों की पुष्टि की गई है। इसके साथ ही राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 2054 हो गई है। मधुबनी से 34, बेगूसराय में 17, पटना और समस्तीपुर में 7-7 और मधेपुरा से 2 नए मरीज मिले हैं।