भोजपुर में बालू के अवैध ढुलाई के मामले में SP ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में बड़हरा के थाना इंचार्ज सहित 6 पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है। सभी को बुधवार को सस्पेंड कर दिया गया है।सस्पेंड पुलिसकर्मियों में थाना इंचार्ज दीपनारायण सिंह, दारोगा कृष्णा प्रसाद, हवलदार कारू सिंह, चालक सिपाही राजीव रंजन, सिपाही मुकेश कुमार और मो. आजाद शामिल हैं। बालू अवैध ढुलाई से संबंधित वीडियो वायरल होने के बाद SP द्वारा यह कार्रवाई की गई है। SP राकेश कुमार दूबे ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 24 मई को बड़हरा इलाके की बालू की अवैध ढुलाई से संबंधित एक वीडियो वायरल हुआ था। सदर SDPO से उसकी जांच कराई गई। जांच में अवैध ढुलाई का मामला सही पाया गया। साथ ही जांच में थाना इंचार्ज सहित छह पुलिस कर्मी दोषी पाये गए हैं।SP ने बताया कि SDPO की जांच रिपोर्ट के आधार पर सभी दोषी पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अवैध खनन, परिवहन और भंडारण के मामले में किसी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।