इस समय राजधानी पटना से सटे फतुहा से बड़ी खबर सामने आ रही है। मौसम अपना रुख बदल रहा है। वहीं बारिश और ठनका का कहर भी शुरू हो गया है। फतुहा रेलवे स्टेशन के पास वट पेड़ के नीचे छह लोग खड़े रहे थे कि जोरदार आवाज के साथ ठनका गिरा। इसमें चार लोगों की मौत हो गयी। वहीं दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दोनों घायलों को बेहतर इलाज के पीएमसीएच रेफर किया है। मृतकों की पहचान और कहां के रहनेवाले थे इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं मौसम विभाग ने पूर्व में ही लोगों को ठनका को लेकर सचेत किया था। साथ ही अगले 48 घंटे में भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी दे चुकी है।