नई दिल्ली: सरकार ने पहली बार लॉकडाउन 21 दिनों का 25 मार्च से लगाया था जिसे बाद में और 2 हफ्ते बढ़ाकर 3 मई तक किया गया और अब नए संक्रमण के मामले को देखते हुए लॉकडाउन को 17 मई तक कर दिया गया है।
लॉकडाउन के चलते व्यावसाय, हवाई और रेल यात्रा के साथ ही वस्तुओं और लोगों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई। लेकिन, सरकार ने 4 मई से लॉकडाउन के प्रतिबंधों में छूट देने का फैसला किया है और ऑरेंज और ग्रीन जोन में आने वाले जिलों में उद्योगों को खोलने का निर्देश दिया है, जहां पर केस या तो न का बराबर है या फिर कुछ मामूली केस आ रहे हैं।