इस समय बिहार के मुजफ्फरपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। बरात से लौट रही कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए बाया नदी में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं कार में सवार अन्य 3 लोगों को बचा लिया गया है। यह हादसा जिले के सरैया थाने के सरैया बाजार में हुआ है। घायलों को सरैया पीएचसी में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। वहीं इसर्ग्दनाक हादसे में शादी की खुशियां गम में बदल गईं। घटना की सूचना पाकर मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
जानकारी के अनुसार, बरात देवरिया के धरफरी गांव से गई थी। वहां से लौटने के दौरान सरैया बाजार के पास बाया नदी के ऊपर बने पुल की रेलिंग से कार टकरा गई और रेलिंग को तोड़ नदी में जा गिरी। हादसे में 3 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इधर, नदी में कार गिरने की तेज आवाज को सुनकर बाजार के स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहां का दृश्य देख लोग बदहवास हो गए, लेकिन हिम्मत के दम पर कार में फंसे 3 लोगों को सकुशल बचा लिया। पुलिस ने तीनों शवों को बरामद किया और उसका पोस्टमार्टम कराने के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है।