आज पुरे दिनभर सभी सोशल मीडिया पर एक ही चर्चा छाई हुयी थी वो थी सुपर 30 का ट्रेलर। आपको बता दे कि आज सुपर 30 फिल्म का ट्रेलर यूट्यूब पर आ गया है। और यूट्यूब पर सुपर 30 का ट्रेलर आते ही सुपरहिट हो गया, लाखों लोगों ने इस ट्रेलर को देखा और प्यार दिया। हमारी और आपकी तरह ही इस ट्रेलर को फिल्म के असली आनंद कुमार ने भी देखी। ट्रेलर देखने को बाद उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल से 2 ट्वीट किये और अपनी ख़ुशी जाहिर की।
आपको बता दे कि इस फिल्म में ऋतिक रौशन आनंद कुमार की भूमिका में है। जो गरीब बच्चों को आइआइटी की ट्यूशन पढ़ाते है। यह फिल्म बनने से पहले ही कई बार विवादों में आ चूका है। इस फिल्म में नेगेटिव रोल में कही अभ्यानंद को तो नहीं दिखाया गया है। यह फिल्म कड़ी संघर्ष को दिखाता है, जिसमें शिक्षा के लिए गरीब बच्चों को तर – बदर की ठोकरें खाता देख आनंद कुमार उन्हें मुफ्त में पढ़ाने लगते है।