पटना: आरजेडी चीफ लालू यादव का इलाज कर रहे डॉक्टर के वार्ड में एक मरीज के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि के बाद लालू के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने पिता और पार्टी अध्यक्ष के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई है। तेजस्वी प्रसाद ने ट्वीट कर लिखा- मैं यह जानकार बेहद चिंतित हूं कि मेरे पिता का इलाज कर रहे डॉक्टर्स कोरोना वायरस से संक्रमित हो सकते हैं। 72 साल के मेरे पिता कई बीमारियों से जूझ रहे हैं। कोरोना से संक्रमित होने की आशंका को ध्यान रखते हुए उनके देखरेख में अत्यधिक ऐहतियात बरती जानी चाहिए। लालू यादव का भी लिया जा सकता है सैंपल ।
रिम्स के पेईंग वार्ड में भर्ती लालू प्रसाद के पर भी कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है। सोमवार को उनका इलाज करने वाले डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट में पिछले लगभग तीन सप्ताह से भर्ती एक मरीज पॉजिटिव पाया गया है। इसके बाद डॉ उमेश प्रसाद की यूनिट के साथ साथ मेडिसिन विभाग के 22 सीनियर डॉक्टर, पीजी छात्र व कर्मियों ने कोरोना की जांच के लिए अपना सैंपल दे दिया है।अब लालू प्रसाद का सैंपल लिए जाने को लेकर रिम्स निदेशक डॉ डीके सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद का इलाज करने वाले डॉक्टर की अनुशंसा के बाद ही लालू प्रसाद का सैंपल लिया जाएगा।