मधेपुरा. देश कोरोना महामारी से तबाह है। वहीं केंद्र सरकार के एक साल पूरे होने पर भाजपा जश्न मना रही है। यह काफी दुखद है। उक्त बातें कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुमार सिंह यादव ने जारी विज्ञप्ति में कही। उन्होंने कहा कि भाजपा के नेताओं का कहना है कि 10 करोड़ लोगों के बीच मोदी के अच्छे कामों की प्रशंसा करते हुए पत्र भेजा जाएगा। किंतु प्रशासन के आंकड़ों के खेल में फंसे नेताओं को यह पता नहीं है कि कोरोना ने लाखों लोगों की दो वक्त की रोटी छीन ली है और वे भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं। ऐसे लोगों को देखना भाजपा तथा राज्य सरकार का काम है। भाजपा कोटे से बिहार के उप मुख्यमंत्री डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से बिहार में चुनाव करवाने की बात कह रहे हैं। राज्य सरकार की अव्यवस्था के चलते ट्रेनों के साथ ही सड़क पर भी लोग भूख व प्यास से लोग मर रहे हैं। लाखों लोगों की नौकरियां चली गई। पहले इन लोगों की जिंदगी संवारना सरकार का काम है।