बहराइच: बहराइच के गुलामअलीपुरा इलाके में बीजेपी नेता के यहां आयोजित जन्मदिन पार्टी में शामिल हुए सभी 25 लोगों को अगले 14 दिनों तक स्वास्थ्य विभाग की देखरेख में क्वारंटाइन होना पड़ेगा. वहीं, पुलिस ने लॉकडाउन के बीच पार्टी आयोजित करने और संक्रमण फैलाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की है .कोरोना वायरस के संक्रमण पर काबू पाने के मकसद से पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है। वहीं, सरकार ने अतिसंवेदनशील स्थानों को हॉटस्पॉट घोषित कर लोगों के घरों से निकलने पर पाबंदी लगा दी है. इन्हीं हॉटस्पॉट में एक बहराइच का गुलामअलीपुरा इलाका भी है।
बीते दिन, गुलामअलीपुरा इलाके में रहने वाले बीजेपी के नेता ने तमाम बंदिशों को ताक में रखकर न केवल अपने घर में शादी की सालगिरह पर दावत का आयोजन किया, बल्कि दिल्ली से आई अपनी बहू को इस पार्टी में आने की इजाजत दी। अब बीजेपी नेता की बहू को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. वहीं, बीजेपी नेता के कोरोना पॉजिटिव होने और घर में सालगिरह की दावत का आयोजन होने की बात का खुलासा होने के बाद स्थानीय प्रशासन की सांसे फूल गई हैं।