पटना: बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) 9299 पदों पर भर्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 26 अगस्त 2019 है। आवेदन 25 जुलाई 2019 से शुरू हो चुका है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.btsc.bih.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
बिहार टेक्निकल सर्विस कमीशन (BTSC) की तरफ से ये भर्तियां स्टाफ नर्स और ट्यूटर के पदों पर की जाएंगी। आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी अभ्यर्थियों को 200 रुपये और एससी, एसटी, महिला अभ्यर्थियों को 50 रुपये फीस देना पड़ेगा।
स्टाफ नर्स Grade A पद के लिए अप्लाई करने वाले वालों के लिए GNM की डिग्री अनिवार्य है। साथ उम्मीदवार बिहार नर्स पंजीकरण परिषद, पटना के अधिकार क्षेत्र में रहा हो।