बिहार में बुधवार को 15 नए कोरोना मरीज मिले। प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़कर अब 141 हो गई है। 15 नए पॉजिटिव केस में आठ पटना के, भागलपुर के तीन और बिहारशरीफ, पूर्वी चंपारण, नवगछिया और बांका के एक- एक मरीज शामिल हैं। पूर्वी चंपारण और बांका में पहला मामला सामने आया है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव ने बताया कि ये लोग पॉजिटिव कैसे हुए इसकी पड़ताल की जा रही है।