पटना:बिहार में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है। बुध वार को कुल 37 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। जिसके बाद अब राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या 403 हो गई है। बुधवार को बेगूसराय, पश्चिम चंपारण, बक्सर, भोजपुर,पटना,वैशाली, मधेपुरा, रोहतास, औरंगाबाद, सीतामढ़ी और दरभंगा जिले में नए मरीज मिले हैं। इनमें से ज्यादातर बाहर से आए पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं। वहीं बुधवार को कुल 31 मरीजों की पहली टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आयी है।
मंगलवार को बिहार में कोरोना के 20 नए संक्रमित मरीज मिले, जिनमें से अधिकतर प्रवासी मजदूर बताए जा रहे हैं। राजधानी पटना में जहां मंगलवार को एक भी पॉजिटिव मरीज नहीं मिला तो वहीं कोरोना ने नए जिलों को अपनी चपेट में ले लिया है। सीतामढ़ी, अररिया और शेखपुरा जिले मंगलवार को पहली बार कोरोना की चपेट में आए हैं।