बिहार में फैलता कोरोना ।
सुधीर गांधी की रिपोर्ट।
अभी बिहार सरकार लोगों को जागरूक बचाव ही सिखा रही थी कि आज 16 साल की लड़की समेत तीन और कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या बढ़ गई । आंकड़े बताते हैं कि कोरोना वायरस के अब बिहार में कुल संख्या हुई 64 हो गई है।
कोरोना जंहा भारत में कई राज्यों को अपने चपेट में ले रख्खा है तो वहीं अब बिहार भी पीछे नही रहा है लगातार कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। शनिवार रात को तीन लोगों में कोविड-19 की पुष्टि हुई है। इसके साथ अब संख्या बढ़कर कर बिहार में संक्रमितो की 64 हो गई है। स्वास्थाय विभाग की रिपोर्ट के माध्यम से पता चला है , कि दो संक्रमित मरीज बेगूसराय जिले के हैं। जबकि एक संक्रिमत मरीज नवादा की 16 साल की लड़की भी कोविड-19 संक्रमित पाई गई है। जागरूकता के बाद बीते 24 घंटे में बिहार में चार लोग कोरोना की चपेट में आ गए हैं। शनिवार दोपहर को नवादा के एक 45 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई थी। वहीं 16 वर्षीय संक्रमित लड़की का संबंध भी नवादा बताया जा रहा है। इसके साथ ही बेगूसराया के दोनों संक्रमित की उम्र 63 और 40 साल बताई जा रही है।
