पटना. देश के विभिन्र राज्यों में फंसे बिहार के मजदूरों-छात्रों का अपने प्रदेश लौटना जारी है. जानकारी के अनुसार, बिहार में सात राज्यों से करीब 24 ट्रेनों में 28,467 मजदूर अब तक अपने घर आ चुके हैं. गुरुवार को 23 स्पेशल ट्रेनें बिहार पहुंच रही हैं. इन ट्रेनों से लगभग 25 हजार मजदूर और छात्र बिहार के अलग-अलग जिलों में पहुंचेंगे. बुधवार तक बिहार अलग-अलग स्टेशनों के लिए आंध्र प्रदेश से एक, गुजरात से आठ, हरियाणा से एक, केरल से दो, महाराष्ट्र से पांच, राजस्थान से तीन, तेलंगाना से पांच ट्रेनें चलाई गई हैं.
गौरतलब है कि कहीं मजदूरों से किराया लिया भी जा रहा है और कहीं नहीं भी. ऐसे में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा था कि अन्य राज्यों से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से लौटने वाले मजदूरों को किराए की राशि प्रदेश सरकार लौटा देगी. इसके लिए उन्हें प्रशासन की ओर से बनाए गए क्वारंटीन सेंटर पर 21 दिन तक अलग-थलग रहना होगा. सीएम नीतीश ने कहा था कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि क्वारंटीन की अवधि पूरी होने के बाद प्रत्येक श्रमिक को कम से कम एक-एक हजार रुपये मिले. हालांकि, क्वारंटीन अवधि खत्म होने के बाद टिकट दिखाना होगा.