पटना:राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि आज कोविड-19 संकट और नीतीश सरकार की बदइंतजामी के कारण गरीबों, श्रमिकों, किसानों व आमजनों की स्थिति बेहद गंभीर है। संकट से निपटने के लिए सरकार न स्वयं कोई रास्ता निकाल रही है और न ही विपक्षी दलों के सुझावों,आग्रह का संज्ञान ले रही है।
उपेंद्र कुशवाहा ने बिहार नवनिर्माण और बिहारवासियों के हितों के की रक्षा के लिए संकल्पित सभी विपक्षी पार्टियों, स्वयंसेवी संस्थाओं, श्रमिकों, किसानों, अधिवक्ताओं, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं एवं आमजनों से बिहार को बचाने की हमारी इस मुहिम में शामिल होने का आह्वान भी किया।
‘बिहार की जनता को सड़क पर मरते नहीं देख सकते’
राष्ट्रीय लोक समता पार्टी प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा ने कहा की बिहार की जनता को रोड पर मरते हुये हम नहीं देख सकते। हम सड़क पर बैठे हैं हम लॉकडाउन तोड़ेंगे फिर भी बिहार सरकार नहीं जागी तो आगे आंदोलन और भी तेज होगा। दरअसल, आरएलएसपी के कार्यकर्ताओं ने आज सुबह के 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक जिला मुख्यालय में सांकेतिक धरना देने का काम किया।