पहलवानी कर दुनिया भर में अपना और देश का नाम करने वाली बबीता फोगाट को लगातार धमकियां मिल रही हैं. दरअसल बबीता ने कोरोना (Corona) संक्रमण फैलाने का आरोप लगाते हुए तबलीगी जमात के खिलाफ दो ट्वीट किए थे.।जिसके बाद उनके खिलाफ महाराष्ट्र पुलिस के पास जमात के ही एक सदस्य ने शिकायत भी दर्ज करवाई है। वहीं, बबीता फोगाट ने बताया कि उन्हें फोन कर धमकियां दी जा रही हैं, लेकिन वे अपनी बात पर कायम रहेंगी. उन्होंने कहा कि लोग उन्हें मैसेज कर के भी धमकियां दे रहे हैं साथ ही अभद्र भाषा का भी प्रयोग कर रहे हैं लेकिन वे इस बात से डरने वाली नहीं हैं।
औरंगाबाद में दर्ज हुआ मामला
बबीता और अदाकारा कंगना रनौत की बहन रंगोली चंदेल के खिलाफ महाराष्ट्र के औरंगाबाद स्थित सिटी चौक पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई कई है. इसमें कहा गया है कि उनके ट्वीट का मकसद समुदाय विशेष को निशाना बना कर नफरत फैलाना है।इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने कहा कि अब औरंगाबाद आयुक्त के जरिए इन दोनों के घर पर पुलिस भेजी जाएगी और पूछताछ की जाएगी।